Hindi Declamation Competition

Date
16-07-2021
सफायर इन्टर नेशनल विद्यालय में कक्षा गतिविधि के अंतर्गत वर्चुयल हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | यह प्रतियोगिता 12 जुलाई से आरंभ होकर 16 जुलाई तक चली |
जिसमे कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भाषिक क्षमता का विकास करना और मौखिक झिझक को दूरकर आत्मविश्वास को बढ़ाना था | इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल के रूप मे विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री अजय झा और सुश्री मनु कपूर उपस्थित रहें| उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की | कार्यक्रम का संचालन श्री गोपाल स्वरूप पाठक , सुश्री बीना जैन एवं सुश्री प्रीति सिंह ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने मे तकनीकी विभाग के अनुराग और बिनोद का सराहनीय प्रयास रहा |