Hindi Book Review Competition

Date
06-02-2021
“पुस्तकें वे साधन है जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते है |”
सर्वपल्ली राधाकृष्णन
सफायर इंटरनेशनल स्कूल में वर्चुअली आयोजित पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता 6 फरवरी से आरम्भ होकर 12 फरवरी को समाप्त हुई | जिसमे मिडिल स्कूल के सभी छात्र और छात्राओं ने अपनी -अपनी पुस्तकों की समीक्षा की | पुस्तकें मनुष्य को मानसिक और भावनात्मक रूप से बढ़ने में मदद करती हैं | सभी विद्यार्थियों ने अलग -अलग पुस्तक की समीक्षा की जो बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक था | इस कार्यक्रम के निर्णायक दल के रूप में श्री अजय झा ,सुश्री मन्नू कपूर , श्री गोपाल स्वरूप पाठक की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए | कार्यक्रम का संचालन सुश्री बीना जैन और प्रीति सिंह द्वारा किया गया | कार्यकम को सफल बनाने में तकनीकी विभाग के विनोद , अनुराग एवं अरिजीत का विशेष योगदान रहा |